
सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध
राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया खतरा
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ये फैसला इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69A के तहत लिया है। बता दें कि इस संबंध मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये 118 ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे। इनसे भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा था। भारत में बड़े पैमाने पर इन ऐप के एक्टिव यूजर्स हैं।
मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं। भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे। जून के अंतिम में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी। इस बार केंद्र सरकार ने पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई है। लद्दाख में चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस कदम को सख्त माना जा रहा है।