दुनियामध्य प्रदेश
दमोह-जंगल से लकड़ी काटने की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी पर सामूहिक हमला किया घायल! आरोपियों की धरपकड़ मैं जबेरा पुलिस ने घर घर दी दविस!
मनोहर शर्मा

मनोहर शर्मा/दमोह
जबेरा- वन परिक्षेत्र सिंग्रामपुर की बीट विजय सागर में पदस्थ बीट गार्ड जोगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि विजयसागर बीट में लकड़ी चोरो द्वारा सागौन का बृक्ष काटा जा रहा है।जोगेंद्र सिंह अपने साथ एक दैनिक बेतन भोगी ,चौकीदार सहित ग्रामीणों के साथ जंगल पहुँचे जंहा कुल्हाड़ी चलने की आवाज सुनकर उस स्थान का घेराव किया इस दौरान लकड़ी चोरो ने बन कर्मी पर घात लगाकर अचानक हमला कर दिया एकाएक हमले से लकड़ी चोरो ने बनकर्मी के कंधे एबम पेर में गंभीर चोट पहुचाई है बनकर्मी के दाहने पैर की एड़ी भी कट गई थी ।अचानक हमले की सूचना रेंजर भगवान सिंह को दी गई सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर भगवान सिंह ब डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी सदल बल के साथ मौके पर पहुँचे जंहा बीट गार्ड जोगेंद्र सिंह घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था तत्काल रेंजर ने गंभीर रूप से घायल बीट गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जंहा डॉक्टरों द्वारा गंभीर रूप से घायल बीट प्रथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।बही रेंजर भगवान सिंह ने स्टाप सहित पुलिस थाने पहुँचकर एफ आई आर दर्ज कराई है।घटना की जानकारी देते हुए सिंग्रामपुर रेंजर राजपूत ने बताया कि बन बीट बिजयसागर के जंगलों में लकड़ी चोरी की लगातार सूचना मिल रही थी ऐसी ही सूचना देर रात्रि बीट गार्ड जोगेंद्र सिंह को प्राप्त हुई।जोगेंद्र सिंह ने बताया कि
देर रात्रि करीब 1.30 पर लकड़ी चोर शारदा सहित अन्य साथियो ने लकड़ी काटने से रोकने पर उन पर हमला कर दिया है जिससे बो गंभीर रूप से घायल हो गए है।जोगेंद्र सिंह के इलाज उपरांत थाना प्रभारी कमलेश तिवारी को बन कर्मियो ने सूचना दी थाना प्रभारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपी शारदा सहित अन्य लोगो को पुलिस जल्द से जल्द हिराशत में ले लेगी है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी द्वारा टीम गठित कर दी गई है जल्द से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।