
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नागरिकों में मास्क लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में 01 अगस्त से 14 अगस्त तक “एक मास्क अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मार्गदर्शन जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी द्वारा किया जा रहा है।
इसी के तहत गुरुवार को 300 मास्क गणेश फैंस क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा नगर पालिका दमोह को दिए गए जो कि जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे, इस संबंध में फैंस क्लब के सदस्यों ने बताया इस कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है, लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं खरीद पाते हैं, हमारा उद्देश्य उन तक मास्क पहुंचाना है।
मुख्यनगर अधिकारी कपिल खरे ने सभी नागरिकों से अपील की बिना मास्क के घर से ना निकले, क्योंकि अभी हमारे द्वारा मास्क बांटे जा रहे हैं और चालान भी किया जा रहा है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर जरूरतमंद तक मास्क पहुंचना चाहिए।