राजनैतिक
पांच अगस्त भी स्वर्ण अक्षरो में लिखा जाएगा – नारायण त्रिपाठी
रविशंकर पाठक एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

पांच अगस्त भी स्वर्ण अक्षरो में लिखा जाएगा – नारायण त्रिपाठी
जिस स्वर्णिम पल का इन्तजार हर हिन्दुस्तानी को था जिसके लिए वर्षो से तमाम जद्दोजहद किये गए अन्तः वह स्वर्णिम पल 5 अगस्त की तारीख के नाम होने जा रहा है। 5 अगस्त की सुबह हमारे देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी जी इस देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहे है।माननीय प्रधानमन्त्री जी करोडो करोड़ भारतीयो की आस्था का केंद्र भगवान् श्री राम के भव्य मंदिर का शुभारम्भ करने जा रहे है निश्चित ही यह हम भारतीयो के लिए गौरवशाली क्षण है वे सभी भाग्यशाली है जो इस पुनीत क्षण के गवाही बनेंगे।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस देश के पूज्य साधू संतो से मार्मिक अपील कर कहा है कि अयोध्या तो अनादिकाल से प्रभु श्री राम के नाम से जानी जाती रही है लेकिन मध्यप्रदेश/उत्तरप्रदेश की सीमा में बसा चित्रकूट धाम अलग ही गौरव समेटे हुए है यह पावन धाम भगवान् श्री राम की तपोस्थली रहा है इसलिए हमारे तमाम साधू संतो को अयोध्या की तर्ज पर ही चित्रकूट को भी विकसित किये जाने की मांग की जानी चाहिए इसके लिए सभी को एकजुट होकर अपनी बात माननीय प्रधानमंत्री जी तक रखी जानी चाहिए।