उत्तर प्रदेश
ललितपुर :- राहगीरों के लिए बनाई गई प्याऊ शॉपीस बन के रह गई
मु.जाकिर मंसूरी एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

राहगीरों के लिए बनाई गई प्याऊ शॉपीस बन के रह गई
मडावरा/ ललितपुर :- कस्वा मडावरा में बेरियर के पास चौराहा पर स्थित पानी की प्याऊ सूखी पड़ी है। बाजार में खरीददारी के लिए आने वालों के लिए बाजार में मैन बाजार बेरियर के पास चौराहे पर बनी पानी की टंकी (प्याऊ) शोपीस बनी हुई हैं। जिससे गर्मी के दिनों में व्यापारियों एवं ग्राहकों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
गर्मी के दिनों में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इसे उद्देश्य के चलते ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम/कस्वा में पानी की टंकी प्याऊ बनवाए गए थे। गर्मी शुरू होने के बाद भी मैन बाजार बेरियर चौराहे पर बनी पानी की टंकी मात्र शो पीस बनी खड़ी है। प्याऊ चालू न होने के चलते बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों ही नहीं बल्कि दुकानदारों को भी गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों ने प्रशासन से उक्त टंकी को दुरूस्त कर उन्हें चालू कराए जाने की मांग की।