उत्तर प्रदेश
ललितपुर :- हैदराबाद, नागपुर से ललितपुर पैदल आये पचास से अधिक मजदूरों को सपा नेता ने कराया जलपान
मु.जाकिर मंसूरी एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

हैदराबाद, नागपुर से ललितपुर पैदल आये पचास से अधिक मजदूरों को सपा नेता ने कराया जलपान।
लगातार 12 दिन से पैदल चलकर ललितपुर पहुँचे मजदूर।
ललितपुर।लॉक डाउन के कारण हैदराबाद एबं नागपुर से पैदल चलकर ललितपुर आये करीब 50 से अधिक मजदूर जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले के है जो दो मई शनिवार शाम को जनपद ललितपुर में प्रवेश करते हुए नेशनल हाइवे से आगे की ओर बढ़ रहे थे।
जिसकी सूचना समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व छात्रसभा जिलाध्यक्ष आशीष अहारिया को मिलने पर वह तत्काल पहुँचे, पैदल चलकर आ रहे सभी मजदूरों को पूर्व छात्रसभा जिलाध्यक्ष द्वारा जलपान कराया गया।
साथ ही उन्होंने पैदल चलकर आये मजदूरों को जिला प्रशासन से लेकर मीडिया को अवगत कराया।जिससे यह मजदूर जो 12 दिन से पैदल चलकर निरंतर आगे बढ़ते हुए अपने घर जाने का प्रयास कर रहे है।इनको प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध हो करा सके।