खेलकूद
सतना :- बम्होर सितपुरा व एकता क्लब के बीच हुए मुकाबले में बम्होर सितपुरा ने जीता फाइनल का खिताब
रविशंकर पाठक एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

बम्होर सितपुरा व एकता क्लब के बीच हुए मुकाबले में बम्होर सितपुरा ने जीता फाइनल का खिताब।
सतना :- स्वर्गीय धेर्मेन्द्र सिंह (भगत )स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के आज के मुख्य अतिथि नागौद के पूर्व विधायक आदरणीय श्री यादवेंद्र सिंह जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय श्री राजभान सिंह जी श्री मति पूनम सिंह जी श्री मति प्रभा जित्तू बागरी जी मा जित्तू बागरी जी रहे ।
आज फाइनल मैच बम्होर सितपुरा व एकता क्लब सतना के बीच खेला गया दोनो टीमें ने अच्छा खेल खेला जिसमे बम्होर सितपुरा विजय रही।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दोनों टीमों से परिचय लिया व विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरुस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज सिंह जी भाद बंशधारी सिंह जी जाखी नरेंद्र सिंह जी लाल जी सिंह जी भूपेंद्र सिंह जी राजमन सिंह जी अवधराज सिंह जी सरपंच बम्होर विटलू सिंह छींदा पप्पू सिंह जी बरहा रामराघव सिंह जी बरहा सहित जाखी सितपुरा बरहा के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।