खेलकूद
भगवाॅ :- स्व.रामसिंह स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में स्टार फुटवारी टीम को शिकस्त देकर बडालमलहरा टीम ने जीता खिताब
रूपेन्द्र पाल एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

स्व.रामसिंह स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में स्टार फुटवारी टीम को शिकस्त देकर बडालमलहरा टीम ने जीता खिताब।
स्वर्गीय रामसिंह राजपूत स्मृति मे किया जा रहा था क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ।
भगवाॅ :- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम नवीन फुटवारी बरेला मे सोमवार को टूर्नामेंट का समापन किया गया टूर्नामेंट मे 16 टीमे खेली गयी।
फाइनल मैच बडामलहरा टीम और टी स्टार फुटवारी टीम के बीच खेला गया। बडामलहरा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज करने का निर्णय लिया 20 ओबर मे बल्लेबाजी करते हुए 178 रनो का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टी स्टार फुटवारी की टीम ने 147 रन बनाकर 18 ओबर मे आॅलआउट हो गयी इस तरह बडामलहरा की टीम ने फाइनल मैच जीत लिया इस मैच बडामलहरा टीम के बल्लेबाज बलवान सिह ने 26 गेदों मे 72 रनो का योगदान दिया, तो वही बलवान सिह को मैन आॅफ द का पुरस्कार दिया गया। मेन आॅफ द मैच द सीरीज वीरू राजा को प्रदान किया गया।
विजेता टीम के कप्तान मुकेश साक्क्ष को 11 हजार नकद एवं कप, उपविजेता टीम कप्तान वसंत सिंह बुंदेला को 5 हजार रूपये नकद व कप प्रदान किया।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप मे कांग्रेस कमेटी ब्लाॅक अध्यक्ष घुवारा इन्द्रप्रताप सिह (छोटे राजा) पठिया अतिथि बजरंग सेना विधानसभा प्रभारी हनुमान दादा, बरम सागर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियो को कप, शील्ड, मैडल व सांत्वना पुरस्कारों का वितरण किया।
छोटे राजा ने कहा कि खेल मे मिली जीत से विजेता टीम को आत्मविश्वास बढता है और मिली पराजय खिलाडियो को अगले खेले जाने वाले मैच को जीतने का हुनर सिखाती हो, तो वही हनुमान दादा ने कहा कि नवीन फुटवारी बरेला गांव के किक्रेट खिलाडियो तथा अन्य खेलो के खेलने के लिए शीघ्र ही व्यवस्थित सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान का निर्माण व बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा।
कार्यक्रम मे सहयोग टिकू राजा, अरूण विश्वकर्मा का रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदयप्रताप सिह, राघवेंद्र राजपूत, जितेंद्र राजा टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष,नवीन फुटवारी बरेला कार्यकर्ता रहे। छोटे राजा, हनुमान दादा, भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया।
सभी खिलाडियो का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, कार्यक्रम मे कमेटी के सदस्य कप्तान जालम सिह ,गोर्वधन राजपूत, रूपेंद्र पाल, विश्वकर्मा, टिंकू राजा, उपकप्तान अखिलेश राजपूत देवेंद्र राजपूत, महेंद्र राजपूत रूपसिह तमुरिया, प्रमोद राजपूत, अरविंद सिंह छुट्टे राजा, गजेंद्र सिंह, खलक सिंह लोधी,अमानसिह स्वामी राजपूत संतोष राजपूत देशराज लोधी मुलायम सिंह, राजेश पाल संतोष सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।