
वन विभाग को हराकर पत्रकार इलेवन फाइनल में, अब होंगे पुलिस से पत्रकार आमनेसामने
सोमवार को पत्रकार इलेवन और वन विभाग इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें पत्रकार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पत्रकार इलेवन का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रदुम सिंह जी द्वारा किया गया और पहले विकेट के रूप में फहीम खान और विधायक स्वयं मैदान में उतरे पत्रकार इलेव ऩे निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए पत्रकार इलेवन की ओर से फहीम खान ने सर्वाधिक 35 एवं कुंवर प्रदुम सिंह जी ने 18 रन एवं प्रशांत जैन ने 22 एवं बलभद्र राय ने 9 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वन विभाग की टीम 92 रन पर ही सिमट गई केवल धर्मेंद्र ही अपनी टीम के लिए 30 रन बना सके पत्रकार इलेवन की ओर से विनोद शुभम एवं फहीम ने दो-दो विकेट लिए प्रकार से पत्रकार इलेवन 20 रनों से विजय रही
वही पत्रकार बलभद्र राय ने जानकारी दी की फाइनल में पुलिस और पत्रकारों के बीच बुधवार को सुबह मैच खेला जायगे जो एक सद्भावना मैच है