
मसूरी। मसूरी पुलिस ने हाल ही में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुखबिर की निशानदेही पर कैम्पटी रोड से गिरफतार कर लिया है। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी।
कोतवाली मसूरी में एसएसआई मनमोहन सिहं ने बताया कि गत गत 31 जनवरी को भटटा गांव में रहने वाली नाबालिक युवती के साथ एक होटल में दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश भी दी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस द्वारा कैम्पटी रोड से पकड़ कर गिरफतार कर लिया गया है।
बता दें आरोपी अली पुत्र मो. आलिम सहारनपुर के रसूलपुर कलां का रहने वाला है। युवती के आरोपों के मुताबिक आरोपी युवक ने मसूरी के एक होटल में ले जाकर उसके साथ डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया व अगले दिन वह उसे कहीं ले जाने वाला था कि किशोरी उसके चंगुल से भाग गई व अपने घर आई व घरवालों को सबकुछ बता दिया जिस पर युवती के भाई ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल करवाये जाने पर दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।